बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान

बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशानमैरवा . थाना क्षेत्र के हरनाथपुर, चकिया व छोटी बभनौली के दर्जनों ग्रामीण अब तक सनकी बंदर के शिकार हो चुके हैं. दहशत से महिलाओं एवं बच्चों का बाहर जाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने थाने से लेकर वन विभाग तक गुहार लगायी है. चकिया गांव के रामकिशुन पांडेय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:57 PM

बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशानमैरवा . थाना क्षेत्र के हरनाथपुर, चकिया व छोटी बभनौली के दर्जनों ग्रामीण अब तक सनकी बंदर के शिकार हो चुके हैं. दहशत से महिलाओं एवं बच्चों का बाहर जाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने थाने से लेकर वन विभाग तक गुहार लगायी है. चकिया गांव के रामकिशुन पांडेय, अन्नू कुमारी, धनेश पांडेय, हरनाथपुर के शिवशरण पांडेय, सतीश यादव, बभनौली के लालबहादुर प्रसाद, पीतांबर भगत, लालसा कुमारी, सकीना ,हदीशन खातून समेत कई लोग बंदर के शिकार हो चुके हैं. मुखिया बीरबल मांझी, योगेेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि बंदर तीन गांवों में आतंक मचाये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version