मनचलों ने की दो सगी बहनों से छेड़खानी

हसनपुरा : एमएच नगर थाने की हरपुर कोटवा पंचायत के हरपुर गांव में शनिवार की सुबह गांव के मनचले युवकों द्वारा अपनी मौसी के घर जा रही दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी की तथा विरोध करने पर डंडे से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल किशोरी का इलाज पीएचसी हसनपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 2:14 AM

हसनपुरा : एमएच नगर थाने की हरपुर कोटवा पंचायत के हरपुर गांव में शनिवार की सुबह गांव के मनचले युवकों द्वारा अपनी मौसी के घर जा रही दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी की तथा विरोध करने पर डंडे से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल किशोरी का इलाज पीएचसी हसनपुरा में कराया.

घटना के बाद पीड़ित बहनों के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन दे कर कहा है कि शनिवार की सुबह हमारी पुत्री जब घर से 150 सौ गज की दूरी पर स्थित अपनी मौसी के घर जा रही थीं, तभी रास्ते में गांव के मुन्ना भर के पुत्र सतेंद्र कुमार , रामवृक्ष भर के पुत्र अमित कुमार व परशुराम भर के पुत्र मैनेजर कुमार ने मेरी दोनों पुत्रियों के साथ छेड़खानी की व विरोध करने पर डंडे से सिर पर प्रहार कर मेरी पुत्री को घायल कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने बताया की पीड़िता के पिता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध करवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version