मुख्य रेल पथ इंजीनियर ने सीवान जंकशन का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक के निरीक्षण के पूर्व सीवान जंकशन के सभी विभागों का लिया जायजा कमी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को लगायी फटकार स्टेशन व सरकुलेटिंग एरिया में गंदगी देखकर मुख्य रेल पथ निरीक्षक हुए नाराज सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक 24 फरवरी को सीवान जंकशन की रुटिन जांच करने वाले हैं. इसको लेकर पूर्वोत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 2:16 AM

महाप्रबंधक के निरीक्षण के पूर्व सीवान जंकशन के सभी विभागों का लिया जायजा

कमी पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को लगायी फटकार
स्टेशन व सरकुलेटिंग एरिया में गंदगी देखकर मुख्य रेल पथ निरीक्षक हुए नाराज
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक 24 फरवरी को सीवान जंकशन की रुटिन जांच करने वाले हैं. इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखुपर के मुख्य रेल पथ इंजीनियर सोमबीर सिंह ने शनिवार को सीवान जंकशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म, सरकुलेटिंग एरिया, पीआरएस सहित विभागों की जांच की. वे सबसे ज्यादा सरकुलेटिंग एरिया व स्टेशन पर गंदगी व अतिक्रमण को लेकर नाराज दिखे.
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों का क्लास लिया. स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में उन्होंने स्थानीय रेल कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना. निरीक्षण के दौरान मुख्य रेल पथ निरीक्षक मीडियाकर्मियों से दूरी बनाते देखे गये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रेस फोटो ग्राफरों को फोटो लेने से मना किया. उन्होंने मीडियाकिर्मयों से बात करने से भी इनकार कर दिया. मुख्य रेल पथ इंजीनियर मौर्य एक्सप्रेस से सीवान आये तथा निरीक्षण करने के बाद वैशाली सुपर फॉस्ट से लौट गये.
निरीक्षण के बाद कई अधिकारी पंखा चला कर हुए रिलैक्स : मुख्य रेल पथ इंजीनियर द्वारा निरीक्षण किये जाने के बाद कई अधिकारी अपने कक्ष में जाड़े के मौसम में पंखा चला कर रिलैक्स करते हुए देखे गये. निरीक्षण के क्रम में उनका अच्छी तरह से क्लास लगा. इस बात का अंदाजा इसी से लग रहा था कि कोई अधिकारी बात नहीं करना चाहता था.

Next Article

Exit mobile version