13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सरगना इसराफिल की तलाश

आधा दर्जन अपराधी हुए थे फरार दिन में फेरी व रात को करते थे हेराफेरी एक दर्जन डकैती कांडों में हुई संलिप्तता उजागर सीवान : पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बांग्लादेशी और यूपी के कानपुर जिले के रहने वाले सात अपराधियों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वे दिन भर फेरी लगा कर चादर, […]

आधा दर्जन अपराधी हुए थे फरार

दिन में फेरी व रात को करते थे हेराफेरी
एक दर्जन डकैती कांडों में हुई संलिप्तता उजागर
सीवान : पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बांग्लादेशी और यूपी के कानपुर जिले के रहने वाले सात अपराधियों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वे दिन भर फेरी लगा कर चादर, साड़ी, कपड़ा आदि सामान बेचते थे. इस दौरान घर की स्थिति और गतिविधि की जानकारी ले कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में रहते थे.
सुरक्षित स्थान देखने पर रात
को सभी इकट्ठा हो कर लूट, डकैती या चोरी की घटना को सफाई से अंजाम देते थे. अब तक की जांच में हुसैनगंज, पचरुखी, बसंतपुर व
सारण के मुफस्सिल इलाकों में हुई एक दर्जन से अधिक डकैती व चोरी की घटनाओं में इनकी संलिप्तता स्पष्ट हो चुकी है. पुलिस अब अन्य कांडों में इनकी भूमिका को लेकर जांच में जुटी है.
सराय थाने में दो मामले हुए दर्ज : सराय थानाध्यक्ष फेराज हुसैन के बयान पर इन अपराधियों के विरुद्ध थानाकांड संख्या 30/16 और 31/16 दर्ज किया गया है, जिसमें बांग्लादेशी साहिनूर, एकराम, बादल, इमामुल और लुकमान के विरुद्ध 31/16 में विदेशी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. इनके अतिरिक्त लुकमान, जुबैर, इश्तेखार, सद्दाम, इमरान, हारून व उमर, जो यूपी के रहनेवाले हैं, इनके विरुद्ध डकैती आदि का मामला दर्ज हुआ है.
सीडीआर खंगालने में जुटी पुलिस : अपराधियों के पास से 20 मोबाइल बरामद हुए थे. पुलिस चिह्नित मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है. इससे भी कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है. साथ ही स्थानीय स्तर पर इन्हें किसका सहयोग मिलता रहा है, यह भी स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस को इससे कई खुलासे होने की उम्मीद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई और छापेमारी में जुटी है. लेकिन जांच प्रभावित होने के कारण कुछ भी बताने से बच रही है.
कार्रवाई के लिए बनी विशेष टीम : एसपी राजेश कुमार ने मामले की जांच के लिए एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें एसआइटी के साथ सराय, महादेवा व मुफस्सिल थानों को शामिल किया गया है. टीम को गोपालगंज व सारण पुलिस से लगातार संपर्क कर कार्रवाई का आदेश एसपी ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें