परभ्रिमण के लिए कुशीनगर गयीं कस्तूरबा की छात्राएं
परिभ्रमण के लिए कुशीनगर गयीं कस्तूरबा की छात्राएं फोटो 12 -मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत कुशीनगर रवाना होतीं कस्तूरबा की छात्राएं.सीवान . मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत नगर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीवान सदर की छात्राएं संचालिका सह प्रधानाध्यापक बीणा सिंह के नेतृत्व में परिभ्रमण के लिए रविवार […]
परिभ्रमण के लिए कुशीनगर गयीं कस्तूरबा की छात्राएं फोटो 12 -मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत कुशीनगर रवाना होतीं कस्तूरबा की छात्राएं.सीवान . मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत नगर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीवान सदर की छात्राएं संचालिका सह प्रधानाध्यापक बीणा सिंह के नेतृत्व में परिभ्रमण के लिए रविवार को कुशीनगर रवाना हुईं. संचालिका सह प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्राओं के समग्र विकास के लिए परिभ्रमण बेहद जरूरी है. आज के समय में किताबी बातों के अलावा भी अन्य जानकारियां जरूरी हैं. परिभ्रमण से बच्चों को कई जानकारिया दी जाती हैं. विद्यालय की छात्राओं में सपना, प्रियंका, रब्बेजन्नत, सुनीता, निक्की, रंभा, निशा अंजू सहित अन्य ने बताया कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि हम घूमने के लिए कुशनीगर जा रहे हैं. मनोरंजन के साथ-साथ कुछ आवश्यक जानकारी मिलेगी, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान वार्डेन प्रतिभा सिन्हा, रानी देवी, देवाशीष कुमार, राजू कुमार सहित अन्य शामिल थे.