आम आदमी की मदद कर ही खुशहाल समाज का हो सकता है नर्मिाण

आम आदमी की मदद कर ही खुशहाल समाज का हो सकता है निर्माणसोलर लाइट का विधान पार्षद ने किया लोकार्पणफोटो 17 – लोगों के साथ बात करते विधान पार्षद टुन जी पांडे.पचरुखी. रविवार को विधान पार्षद टुन जी पांडे ने जिले की दर्जनों दलित बस्तियों में अपनी निधि से सोलर लाइट मुहैया करायी. श्री पांडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:32 PM

आम आदमी की मदद कर ही खुशहाल समाज का हो सकता है निर्माणसोलर लाइट का विधान पार्षद ने किया लोकार्पणफोटो 17 – लोगों के साथ बात करते विधान पार्षद टुन जी पांडे.पचरुखी. रविवार को विधान पार्षद टुन जी पांडे ने जिले की दर्जनों दलित बस्तियों में अपनी निधि से सोलर लाइट मुहैया करायी. श्री पांडे ने कहा कि गरीर एवं समस्याग्रस्त लोगों की मदद करके ही खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है. सोलर लाइट लगाने से लोगों में काफी खुशी देखी गयी. श्री पांडे का माला पहना कर स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. जिन गांवों में सोलर लाइट मुहैया की गयीं, उनमें सादिकपुर, नथनपुरा, पागुर कोठी, पीपरा, दीनदयालपुर, फकरूदीनपुर, पहाडपुर, भलुआडा, हरदिया, तरवारा, नथनपुरा, भलुआ, बालापुर आदि शामिल हैं. इस अवसर पर भाजपा नेता शिवकुमार मांझी, सुनील पांडे, विद्यासागर बैठा, हरेंद्र बैठा, रंजीत सिंह, अर्जुन मांझी, धर्मेंद्र पासवान, अमरेश पासवान, संजय मांझी, चंद्रेश्वर मांझी, परशुराम मांझी, सतीश मांझी, राकेश पासवान, रामाधार मांझी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version