आसड़ को हरा बंगरा बना चैंपियन

आसड़ को हरा बंगरा बना चैंपियन फोटो़ 28 मैच के दौरान उपस्थित अतिथि दरौंदा . खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. ये बातें हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवां खेल मैदान में हरपुर कोटवां क्रिकेट एसोसिएसन द्वारा आयोजित फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण के दौरान राजद नेता अशोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:32 PM

आसड़ को हरा बंगरा बना चैंपियन फोटो़ 28 मैच के दौरान उपस्थित अतिथि दरौंदा . खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. ये बातें हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवां खेल मैदान में हरपुर कोटवां क्रिकेट एसोसिएसन द्वारा आयोजित फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण के दौरान राजद नेता अशोक कुमार यादव ने कही़ं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार ने उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया. फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर आसड़ ने बैंटिंग करते हुए 20 ओवर में 124 बनाये. जवाब में उतरी डेरा राय की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 125 रन बना कर कप पर कब्जा जमा लिया़ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डेरा के बंगरा टीम के सरोज कुमार को तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आसड़ टीम के मुन्ना तिवारी को दिया गया़

Next Article

Exit mobile version