दर्दनाक. मामला सड़क दुर्घटना में मृत कंप्यूटर व्यवसायी का
10 माह पहले हुई थी राहुल की शादी कंप्यूटर व रोड ट्रांसपोर्ट के धंधे में कम समय में बनायी अपनी पहचान पचरुखी/सीवान : रविवार का दिन पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली खर्ग निवासी अमर राय के परिवार के लिए काला रविवार बन कर आया. उनका बड़ा बेटा राहुल सड़क हादसे में काल का ग्रास बन […]
10 माह पहले हुई थी राहुल की शादी
कंप्यूटर व रोड ट्रांसपोर्ट के धंधे में कम समय में बनायी अपनी पहचान
पचरुखी/सीवान : रविवार का दिन पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली खर्ग निवासी अमर राय के परिवार के लिए काला रविवार बन कर आया. उनका बड़ा बेटा राहुल सड़क हादसे में काल का ग्रास बन गया. अपने घर से सीवान जाते वक्त सीवान-छपरा एनएच पर चांप ढाला के समीप एक ट्रक ने राहुल को रौंद दिया,
जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. छपरा की ओर से आ रहे ट्रक ने राहुल को पीछे से टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए निकल गया. घटना में राहुल की बाइक के भी परखचे उड़ गये.
मार्च में हुई थी राहुल की शादी : पिछले साल ही राहुल की शादी हुई थी. राहुल के पिता अमर राय ने बड़ी धूमधाम से अपने बड़े बेटे राहुल की शादी यूपी के देवरिया जिले के बांसधनी गांव में की थी. अभी शादी के महज दस माह ही गुजरे और दीपिका के हाथों की मेहंदी भी फीकी नहीं पड़ी थी कि यह घटना हो गयी.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल : राहुल की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी पत्नी दीपिका और मां तो रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं. राहुल का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पहुंचा, कोहराम मच गया. राहुल के पिता अमर राय व भाई राकेश का भी बुरा हाल था. राहुल का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया गया.
कंप्यूटर व्यवसाय में थी राहुल की धाक : सीवान शहर के अस्पताल रोड का विनायक कंप्यूटर शहर की एक नामी दुकान है और राहुल की गिनती जिले के ही नहीं सारण प्रमंडल के नामी कंप्यूटर व्यवसायी के रूप में की जाती थी. करीब एक दशक पूर्व राहुल ने यह व्यवसाय शुरू किया और तरक्की करता गया.
ट्रांसपोर्ट के धंधे में भी आगे बढ़ रहा था : कंप्यूटर के व्यवसाय में महारत के बाद राहुल ने रोड ट्रांसपोर्ट का भी काम शुरू किया और एक वर्ष में ही उसने करीब एक दर्जन बसें उतार दीं. इस क्षेत्र में भी अपनी मेहनत के बल पर वह आगे बढ़ रहा था. इसी धंधे में प्रतिदिन की तरह सुबह चालान चेक करने जाते वक्त सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी.
चौथी दुर्घटना में नहीं बच सका राहुल : भगवान की लीला वही जाने कि कब किसके साथ क्या करेगा. राहुल सड़क दुर्घटनाओं का कई बार शिकार हो चुका था. तीन बार तो राहुल सड़क सड़क दुर्घटनाओं में बाल-बाल बच गया था, लेकिन लगता है कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में ही होनी थी, तभी तो चौथी दुर्घटना में वह काल का ग्रास बन गया.
आज बंद रहेंगी कंप्यूटर की दुकानें : सोमवार को जिले की सभी कंप्यूटर की दुकानें बंद रहेंगी. इसका निर्णय आइ एसोसिएसन ने कंप्यूटर व्यवसायी अस्पताल रोड के राहुल की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद रविवार को लिया. इसकी जानकारी नीरज शर्मा व राजेश तिवारी ने दी.
परिजनों से मिला प्रतिनिधि मंडल : पचरुखी. रविवार को सडक दुर्घटना में कंप्यूटर व्यवसायी राहुल की मृत्यु की खबर सुन कर उनके गांव जसौली पहुंच लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मिला और परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान अलसउद अहमद, शैलेंद्र चौबे, संजीव प्रकाश, रूपेश सिंह आदि शामिल थे.