इतिहास जानने कुशीनगर गयीं कस्तूरबा की छात्राएं

इतिहास जानने कुशीनगर गयीं कस्तूरबा की छात्राएं फोटो 16 मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत कुशीनगर रवाना होते कस्तूरबा की छात्राएं.सीवान . मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत नगर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीवान सदर की छात्राएं संचालिका सह प्रधानाध्यापक बीणा सिंह के नेतृत्व में रविवार को कुशीनगर रवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

इतिहास जानने कुशीनगर गयीं कस्तूरबा की छात्राएं फोटो 16 मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत कुशीनगर रवाना होते कस्तूरबा की छात्राएं.सीवान . मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत नगर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीवान सदर की छात्राएं संचालिका सह प्रधानाध्यापक बीणा सिंह के नेतृत्व में रविवार को कुशीनगर रवाना हुईं. संचालिका सह प्रधानाध्यापक बीणा सिंह ने बताया कि छात्राओं के समग्र विकास के लिए परिभ्रमण बेहद जरूरी है. आज के समय में किताबी ज्ञान से इतर अपडेट रहने के लिए कई जानकारी जरूरी हैं. परिभ्रमण से बच्चों को इतिहास से रू-ब-रू होने का मौका मिलता है. विद्यालय की छात्राएं सपना, प्रियंका, रब्बे जन्नत, सुनीता, निक्की, रंभा, निशा अंजू आदि ने बताया कि हमें बेहद खुशी हो रही है कि हम घूमने के लिए कुशनीगर जा रहे हैं. मनोरंजन के साथ साथ कुछ आवश्यक जानकारी मिलेगी, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान वार्डन प्रतिभा सिन्हा, रानी देवी, देवाशीष कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version