मुखिया ने कार्यपालक सहायक से की मारपीट

मुखिया ने कार्यपालक सहायक से की मारपीटभगवानपुर हाट(सीवान). सोमवार को भिखमपुर पंचायत के मुखिया अनिफ अंसारी ने प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय सहायक दिलरंजन कुमार पिता जगदीश ठाकुर ग्राम पकवलिया गोरेयाकोठी के साथ कार्यालय कक्ष में गाली गलौज एवं मारपीट की. मुखिया वृद्धा पेंशन का कुछ आवेदन स्वयं लेकर जबरन जमा कराना चाहते थे. कार्यपालक सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

मुखिया ने कार्यपालक सहायक से की मारपीटभगवानपुर हाट(सीवान). सोमवार को भिखमपुर पंचायत के मुखिया अनिफ अंसारी ने प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय सहायक दिलरंजन कुमार पिता जगदीश ठाकुर ग्राम पकवलिया गोरेयाकोठी के साथ कार्यालय कक्ष में गाली गलौज एवं मारपीट की. मुखिया वृद्धा पेंशन का कुछ आवेदन स्वयं लेकर जबरन जमा कराना चाहते थे. कार्यपालक सहायक दिल रंजन ने आवेदनकर्ता को स्वयं उपस्थित हो कर जमा करने की बात कही, तो मुखिया आग बबूला हो गये. कार्यपालक सहायक ने सीओ पंकज कुमार से इस बारे में आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. सीओ ने थाना प्रभारी को अग्रतर कार्रवाई के लिए घटना की सूचना दी है.

Next Article

Exit mobile version