भूकंप से बचाव के लिए गोष्ठी

भूकंप से बचाव के लिए गोष्ठीदरौली(सीवान). सोमवार को साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था राष्ट्रीय उत्थान मंच के तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयेाजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डा. भगवान सिंह भाष्कर ने किया. संचालन संस्था के सचिव प्रविंद कुमार शुक्ल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

भूकंप से बचाव के लिए गोष्ठीदरौली(सीवान). सोमवार को साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था राष्ट्रीय उत्थान मंच के तत्वावधान में भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयेाजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डा. भगवान सिंह भाष्कर ने किया. संचालन संस्था के सचिव प्रविंद कुमार शुक्ल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई. इस दौरान भुकंप से सुरक्षा से संबंधित विचार विमर्श किया गया. इस दौरान भुकंप से सुरक्षा के उपाय भी बताये गये. इस मौके पर मन्नू राय, अजय कुमार, सुभाष च्रंद्र यादव, कुलदीप, डा. योगेंद्र प्रसाद, दारोगा प्रसाद राय कॉलेज के प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे. फुटबॉल मैच में बलेथा की टीम जीतीसीवान. सदर प्रखंड के बलेथा स्थित गांधी पुस्तकालय एवं सेवा संस्थान में नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच हुआ. जिसमें बलेथा टीम विजयी रही. यह मैच साहतकिया और ब्राम्हण टोली के बीच खेला गया. इस दौरान मेराज आलम, गुलाम महम्मद रशीद सहित अन्य लोग उपस्थित थे. प्रेम कुशवाहा हत्याकांड का आरोपित मुकेश ने किया सरेंडर मैरवा(सीवान). थाना कांड संख्या 119/15 प्रेम कुशवाहा हत्याकांड के मामले में दरौली थाना के कुम्हटी भिटौली गांव के मुकेश पांडेय ने पुलिस दबिश से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया़ उसके आत्मसमर्पण से पुलिस का काम आसान हो गया़साथ ही अब उस मामले की गुत्थी पूरी तरह से खुल जाने की उम्मीद जतायी जा रही है़ मुकेश पांडेय का नाम पुलिस ने अपने अनुसंधान मे लायी थी़इस मामले में 25 सितंबर 15 को हरपुर से वशीरनट की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य अपराधियों का नाम का खुलासा एसपी सौरभ कुमार ने किया था़ इनमे कई की गिरफ्तारी हो चुकी है शेष की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिरर्दद बनी हुई है़ दो दिन पूर्व मैरवा के श्रीनगर से इस मामले में हरेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद अन्य पर भी पुलिस की दबिस बनी हुई थी़जिससे बिवस हो कर मुकेश पांडेय ने आत्मसमर्पण कर दिया.

Next Article

Exit mobile version