ग्रामीण अंचल में शक्षिा पर सेमिनार

ग्रामीण अंचल में शिक्षा पर सेमिनारफोटो- 27 सेमिनार में बोलते वक्ता. बड़हरिया(सीवान). प्रखंड के छतीसी गांव में मौलवी अब्दुल अजीज मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में मौलाना तनवीर नदवी की अध्यक्षता में ग्रामीण अंचल में शिक्षा का स्तर विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर मार्डन एजुकेशन प्वाइंट फ्री कोचिंग का उद्घाटन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 7:24 PM

ग्रामीण अंचल में शिक्षा पर सेमिनारफोटो- 27 सेमिनार में बोलते वक्ता. बड़हरिया(सीवान). प्रखंड के छतीसी गांव में मौलवी अब्दुल अजीज मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में मौलाना तनवीर नदवी की अध्यक्षता में ग्रामीण अंचल में शिक्षा का स्तर विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर मार्डन एजुकेशन प्वाइंट फ्री कोचिंग का उद्घाटन किया गया. सेमिनार में उपस्थित लोगों को संबांधित करते हुए मुख्य अतिथि जदयू नेता मुर्तुजा अली पैगाम ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ना हमारा समाजिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने ग्रामीण अंचलों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है. इस मौके पर श्रभनंदनी, लोजपा नेता मुजफ्फर इमाम, सफदर इमाम, शायर डा. समी बहुआरवी, मुखिया मिर्जा अली अख्तर, तनवीर जक्की, एहसान अहमद, नूर सुल्तानी, मास्टर अली अहमद, मंजर इमाम, शहीद अनवर, मो. अली आदि गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version