पंचायत आरक्षण के लिए बेसब्र हैं दावेदार

महाराजगंज : पंचायत चुनाव का इस बार आरक्षण का चक्रानुक्रम बदला जाना है. प्रखंड से जिला व जिला से राज्य चुनाव आयोग को भेजा गया है. राज्य चुनाव आयोग से आरक्षण का अनुमोदन मिलने के बाद जिला के माध्यम से प्रखंड में सूची आयेगी जिसका बेसब्री से होने वाले प्रत्याशी इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:24 AM

महाराजगंज : पंचायत चुनाव का इस बार आरक्षण का चक्रानुक्रम बदला जाना है. प्रखंड से जिला व जिला से राज्य चुनाव आयोग को भेजा गया है. राज्य चुनाव आयोग से आरक्षण का अनुमोदन मिलने के बाद जिला के माध्यम से प्रखंड में सूची आयेगी जिसका बेसब्री से होने वाले प्रत्याशी इंतजार कर रहे हैं.

सूत्रों का माने में आयोग से आरक्षण के अनुमोदन मलने में देरी हो सकती है. बताया जाता है कि हाने वाले पंचायत चुनाव के एक- एक पद का गहराई से जांच होना है. इसके बाद हीं राज्य चुनाव आयोग से अनुमोदन होना है. जिसका अंतिम रुप फरवरी में दिया जा सकता है. उम्मीद जताया जा रहा है कि फरवरी के अंत तक पंखयत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. चुनाव दस चरणों में होना है. जो 24 अप्रै ल से होना है. जो वोटर 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरा कर चुके हैं
अब उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जनवारी के अंतिम में होना तय माना जा रहा है.
निजी भवन में नहीं होगा बूथ : राज्य चुनाव आयोग के नियमानुसार किसी निजी भवन में मतदान केंद्र नहीं बनाया जाना है. सरकारी भवनों पर हीं बूथ बनाये जाना है.
प्रत्येक वार्ड में बूथ बनाना है. जो सरकारी भवन में होगा. वोटरों की संख्या अधिक होने पर एक हीं सरकारी भवन में एके से अधिक बूथ बनाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version