बाणगंगा सफाई व आरती की तैयारी तेज

हसनपुरा (सीवान) : प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत में स्थित श्री श्री 108 श्री खुदी दास के मठिया के प्रांगण मे सोमवार को सुषमा देवी सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में संस्थान के सचिव सह आयोजक कामाख्या नारायण पाठक के नेतृत्व में आगामी 23 जनवरी से आयोजित होने वाले बाण गंगा सफाई अभियान व भव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:29 AM

हसनपुरा (सीवान) : प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत में स्थित श्री श्री 108 श्री खुदी दास के मठिया के प्रांगण मे सोमवार को सुषमा देवी सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में संस्थान के सचिव सह आयोजक कामाख्या नारायण पाठक के नेतृत्व में आगामी 23 जनवरी से आयोजित होने वाले बाण गंगा सफाई अभियान व भव्य आरती को ले स्थानीय ग्रामीणो के साथ बैठक आहूत की गई.

बैठक में आगामी 11 मार्च से आयोजित होने वाले सप्तचण्डी महा यज्ञ को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. आयोजक सह सचिव श्री पाठक ने बताया की 23 जनवरी को बाण गंगा (दाहा नदी )सफाई अभियान की शुरुआत खुदी दास के मठिया से शुरू होकर सीवान दाहा नदी व गोपालगंज के उदगम स्थल ससमुसा के बाद बनारस स्थित घाट में विलय किया जायेगा, इस मौके पर सरविन्द प्रसाद, शत्रुधन प्रसाद, रामा जी प्रसाद, मनोज प्रसाद, जुगल प्रसाद सोनी तथा गणेश जी प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version