ट्रॉफी जीत कर लौटने पर खिलाड़ियों का स्वागत

सीवान ने यूपी के पड़रौना को दो विकेट से हराया सीवान : गोपालगंज के कुचायकोट के नेचुआ जलालपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता जीत कर सीवान लौटने पर पप्पु क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत डीएवी महाविद्यालय में किया गया. फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कोच रितेश कुमार बबलू के नेतृत्व में किया गया. उनके उज्जवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:29 AM

सीवान ने यूपी के पड़रौना को दो विकेट से हराया

सीवान : गोपालगंज के कुचायकोट के नेचुआ जलालपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता जीत कर सीवान लौटने पर पप्पु क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत डीएवी महाविद्यालय में किया गया. फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कोच रितेश कुमार बबलू के नेतृत्व में किया गया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.
डीएवी महाविद्यालय के खेल मैदान में खिलाडियों का सम्मान करते हुए कोच श्री बबलू ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल में पप्पु एकेडमी का मुकाबला युपी के पडरौना टीम से हुआ. सीवान के टीम ने पडरौना को दो विकेट से पराजित कर दिया. पडरौना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 120 रन बनाया. सीवान की ओर से प्रभात कुमार पांडे व रवि शर्मा को 3-3 व विक्रम को एक विकेट मिला. सीवान की टीम ने लक्ष्य को हासिल करते हुए दो विकेट से मैच को जीत लिया.
सीवान की ओर से विक्रम ने 35 रोहित ने 25 व प्रभात ने 17 रन का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार विक्रम को दिया गया. खिलाडियों का स्वागत नगर सभापति बबलू प्रसाद, वार्ड पार्षद इंतखाब मुस्ताक, अहमद शमसीर अहमद पप्पु ने किया.

Next Article

Exit mobile version