फार्मूला व रिएक्शन का उदाहरण देकर पायें अच्छे अंक

फार्मूला व रिएक्शन का उदाहरण देकर पायें अच्छे अंक फोटो – 06 डाॅ शमशाद अहमद खां. सीवान . इंटर की परीक्षा शुरू होने में 35 दिन शेष रह गये हैं. इतने कम समय में अब पूरे सिलेबस का अध्ययन नहीं किया जा सकता है. समय है तो सिर्फ ट्रिकी अध्ययन का. 24 फरवरी से शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:29 PM

फार्मूला व रिएक्शन का उदाहरण देकर पायें अच्छे अंक फोटो – 06 डाॅ शमशाद अहमद खां. सीवान . इंटर की परीक्षा शुरू होने में 35 दिन शेष रह गये हैं. इतने कम समय में अब पूरे सिलेबस का अध्ययन नहीं किया जा सकता है. समय है तो सिर्फ ट्रिकी अध्ययन का. 24 फरवरी से शुरू हो रही इस परीक्षा में कैसे अधिकतम अंक प्राप्त किये जा सकते हैं, इसको लेकर परीक्षार्थियों के हित में विषयवार विशेषज्ञों के टिप्स प्रकाशित किये जा रहे हैं, जहां कम समय में विषय का अवलोकन कर परीक्षार्थी अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आज रसायन विषय पर डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ शमशाद अहमद खान की राय प्रस्तुत की जा रही है, उम्मीद है परीक्षार्थियों को लाभ प्राप्त होगा. कम समय में रसायन शास्त्र विषय पर पकड़ बनाने के लिए श्री खान ने बताया कि सभी अध्यायों की मुख्य परिभाषा, फार्मूला तथा रिएक्शन को देखते रहें. इससे 28 अंक के आॅब्जेक्टिव को आसानी से किया जा सकता है. भौतिक रसायन के प्रश्न में गणितीय व्याख्या अवश्य करें. संभव हो तो उदाहरण भी दें. न्यूमेरिकल बनाते समय संबंधित अध्याय का फार्मूला पहले लिखे. छोटे प्रश्नों में रिएक्शन,फार्मूला व उदाहरणों को लिखना न भूले. को-आॅर्डिनेशन कंपाउंड का आइयूपीएसी नाम को अवश्य देखें. कार्बोनिक रसायन में आइयूपीएसी नाम में नाम से पहले स्ट्रक्चर या स्ट्रक्चर से पहले नाम दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसे अवश्य देखते रहे. कन्वर्जन से भी प्रश्न पूछे जाते हैं, इसे बनाते समय माध्यम को अवश्य दरसायें. 30 से 40 कंवर्जन अवश्य हैं, इसके भीतर से ही प्रश्न पूछे जाते हैं. नाम रियेक्शन हो या यौगिक का निर्माण क्रियाविधि को अवश्य दरसायें. इससे अच्छे अंक मिलते है. छोटा प्रश्न हो या बड़ा, निधारित शब्दों में रिएक्शन के साथ व्याख्या करने पर अच्छे अंक प्राप्त किये जा सकते हैं. भौतिक रसायन में सॉलिड स्टेट, विलयन, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री और केमिकल कइनेटिक्स का अध्ययन ठीक से कर लें. ग्रुप 15 से 17 एवं थ्री डी सीरीज से भी अच्छे प्रश्न पूछे जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version