योग से जीवन शैली में आता है बदलाव
योग से जीवन शैली में आता है बदलावफोटो 11 एक शिविर में शामिल लोगपांच दिनों तक रामदेव नगर में चलेगा योग शिविरसीवान. नगर के रामदेव नगर में पतंजलि योग समिति द्वारा लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के आवास पर पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें योगाचार्य विनोद पांडे ने लोगों को योग […]
योग से जीवन शैली में आता है बदलावफोटो 11 एक शिविर में शामिल लोगपांच दिनों तक रामदेव नगर में चलेगा योग शिविरसीवान. नगर के रामदेव नगर में पतंजलि योग समिति द्वारा लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के आवास पर पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया, जिसमें योगाचार्य विनोद पांडे ने लोगों को योग कराया. इस दौरान श्री पांडे ने कहा कि पांच दिनों तक विभिन्न योगाभ्यास लोगों की जीवन शैली को बदलने का काम करेगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. आज की तनाव भरी जिंदगी में योग ही ऐसा माध्यम है, जो व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक अवसाद से मुक्ति दिला सकता है. मौके पर मनोज कुमार, अनूप, रूपेश सिंह, विकास शर्मा पंकज सिंह, राजेंद्र सिंह, रामबाबू यादव, संतोष सिंह, सौरभ कुमार , विवेक सिंह, संकल्प आनंद, रितेश कुमार उपस्थित थे.