प्रखंड व स्वास्थ्य केंद्र का एसडीओ ने किया निरीक्षण
प्रखंड व स्वास्थ्य केंद्र का एसडीओ ने किया निरीक्षण भगवानपुर हाट . मंगलवार को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. उन्होंने अस्पताल में एक-एक बिंदुओं पर जांच की. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार, […]
प्रखंड व स्वास्थ्य केंद्र का एसडीओ ने किया निरीक्षण भगवानपुर हाट . मंगलवार को एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. उन्होंने अस्पताल में एक-एक बिंदुओं पर जांच की. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार, डाॅ विभव चंद्र वर्मा उपस्थित थे. मुखिया पर प्राथमिकी दर्जभगवानपुर हाट . सोमवार को आरटीपीएस कार्यालय पर भीखमपुर पंचायत के मुखिया हनीफ अंसारी द्वारा कार्यपालक सहायक के साथ की गयी मारपीट की घटना में थाने में मामला दर्ज किया गया. कार्यपालक सहायक के आवेदन पर मुखिया को आरोपित किया गया है, जिसमें गाली-गलौज, मारपीट एवं धमकी देने का आरोप है. पुलिस ने ली एक महिला को लिया हिरासत मेंमैरवा. मंगलवार की शाम तितरा बाजार पर पुलिस ने एक महिला को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक कंप्यूटर दुकान में फर्जी ढंग से सर्टिफिकेट सहित अन्य कागजात का काम हो रहा है.