13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम आंखें पूछ रहीं थी आंदोलन का मतलब

सीवान : दिन भर रिमझिम बारिश होने के बाद भी भींगते हुए अचानक सैकड़ों की संख्या में नन्हे बच्चे स्कूल बैग लिये सड़क पर उतर आये. अपने गुरु का आदेश मान कर ये बच्चे सड़क जाम कर रहे थे. आंदोलन के मतबल से अनजान ये मासूम अपने शिक्षक के आदेश का पालन करते हुए बारिश […]

सीवान : दिन भर रिमझिम बारिश होने के बाद भी भींगते हुए अचानक सैकड़ों की संख्या में नन्हे बच्चे स्कूल बैग लिये सड़क पर उतर आये. अपने गुरु का आदेश मान कर ये बच्चे सड़क जाम कर रहे थे. आंदोलन के मतबल से अनजान ये मासूम अपने शिक्षक के आदेश का पालन करते हुए बारिश में भी डटे रहे.
आखिरकार अपने गुरुजन के कहने पर सड़क पर जमे ये छात्र वहां से हटे. नन्हे बच्चों के इस आंदोलन को देख राहगीर भी हैरत में थे. आखिर घर से पढ़ने को निकले इन बच्चों को शिक्षकों ने सड़क पर क्यों उतार दिया. अपने मतलब को पूरा करने के लिए छात्रों को ढाल बनाने वाले शिक्षकों से शायद ये मासूम आंखें ही पूछ रही थी कि आंदोलन का मतलब क्या होता है?
दरौली प्रखंड के सरया गांव में अन्य दिनों की तरह मंगलवार को आबादी के बीच सड़क के किनारे मौजूद नया प्राथमिक विद्यालय में सुबह बच्चे पढ़ने आये.बच्चों की कक्षाएं अन्य दिनों की तरह शुरू होती, उसके पहले ही एक दिन पूर्व विद्यालय में हुई चोरी की घटना को पुलिस द्वारा गंभीरता से न लेने से नाराज शिक्षकों ने विरोध जताने की ठान ली. शिक्षकों में नाराजगी इस बात को लेकर थी कि वर्ष 2015 में चार बार विद्यालय में चोरी हुई, इसके बाद भी पुलिस ने चोरों को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखायी.
इसका गुस्सा शिक्षकों ने बच्चों को लेकर सड़क पर जताया, जिसमें कुछ ग्रामीण भी शामिल हो गये. तकरीबन एक घंटे तक दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर जाम के चलते आवागमन बाधित होने से राहगीर हैरत में थे. लोग यह देख आश्चर्यचकित थे कि घर से पढ़ने के लिए निकले ये नन्हे बच्चे आखिर सड़क पर क्यों उतर आये. इन बच्चों से जाम में फंसे लोग पूछते दिखे.
इस पर ये बच्चे भी कोई जवाब देने में असमर्थ होने के कारण अपने शिक्षकों की तरफ इशारा करते रहे. आखिरकार मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने शिक्षकों व ग्रामीणों से वार्ता कर चोरी का परदाफाश जल्द करने का आश्वासन देते हुए जाम सामप्त कराया. आंदोलन में बच्चों को घसीटने के सवाल पर प्रधानाचार्य पूनम देवी कुछ देर तक तो चुप रहीं, फिर कहा कि ग्रामीण विद्यालय से बच्चों को लेकर आये तथा सड़क जाम कर दिया.
हालांकि बच्चों के साथ स्वयं तथा शिक्षकों के सड़क पर मौजूद रहने के सवाल का जवाब देने के बजाय प्रधानाध्यापिका टाल गयी. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदजी धर दूबे ने बच्चों के साथ शिक्षकों के सड़क जाम किये जाने पर अनभिज्ञता जतायी. उन्होंने कहा कि संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें