पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सीवान : नगर के ओवर ब्रिज के नजदीक उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां तैनात होम गार्ड जवानों द्वारा एक पिकअप वाहन को रोकने पर ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका और तेजी में वहां से जाने लगा. इसके कारण एक बाइक सवार को ठोकर लग गयी. इसके बाद भी पिकअप चालक वाहन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 2:20 AM

सीवान : नगर के ओवर ब्रिज के नजदीक उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब वहां तैनात होम गार्ड जवानों द्वारा एक पिकअप वाहन को रोकने पर ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका और तेजी में वहां से जाने लगा. इसके कारण एक बाइक सवार को ठोकर लग गयी. इसके बाद भी पिकअप चालक वाहन को लेकर भाग निकला.

लोगों का कहना था कि पिकअप चालक के तेजी से भागने के कारण यह घटना घटी. कुछ लोगों का कहना था कि यहां तैनात जवान सुरक्षा नहीं बल्कि वसूली में लगे रहते हैं, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है और उनमें आक्रोश भी है. लोगों ने एसपी से मांग की है कि यहां वसूली पर लगाम लगायी जाये.

बस-कार की टक्कर , एक जख्मी: महाराजगंज. सीवान-महाराजगंज पथ में मानपुर-करसौत की सीमा पर चिमनी के पास बस व कार की भिड़ंत में कार में सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए महाराजगंज लाया गया. जख्मी महाराजगंज शहर के मोहन बाजार निवासी इ रफीक उर्फ बीरेंद्र बताया जाता है. कार बीआर 29 वी- 0591 पर इ बीरेंद्र अपने ड्राइवर व पुत्र के साथ सीवान जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही बस बीआर /04 बी/ 6350 की टक्कर हो गयी. घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version