बड़ी संख्या में फर्जी स्टांप व वोटर आइ कार्ड बरामद
मैरवा : कंप्यूटर केंद्र की आड़ में महीनों से फर्जी कागजात बनाने का कार्य चल रहा था. पुलिसया कार्रवाई के बाद मामले का परदाफाश हुआ और बड़ी संख्या में वोटर आइ कार्ड व स्टांप बरामद किये गये. इसके बाद से कंप्यूटर व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्थित […]
मैरवा : कंप्यूटर केंद्र की आड़ में महीनों से फर्जी कागजात बनाने का कार्य चल रहा था. पुलिसया कार्रवाई के बाद मामले का परदाफाश हुआ और बड़ी संख्या में वोटर आइ कार्ड व स्टांप बरामद किये गये. इसके बाद से कंप्यूटर व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्थित राय कंप्यूटर सेंटर में की गयी. कार्रवाई प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में हुई. मंगलवार की देर शाम छापेमारी की गयी,
जहां से फर्जी वोटर आइडी, स्टांप, अंचल कार्यालय से निर्गत होने वाले कई प्रमाणपत्र की बरामदगी की गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पुलिस ने कंप्यूटर संचालिका प्रियंका राय, उसके भाई धनंजय राय तथा उसके सहयोगी मीना देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ मामले में डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की आड़ में फर्जी वोटर आइडी वैगरह बनाने का काम होता है़
मंगलवार की रात सात बजे छापेमारी हुई तो सेंटर से वोटर आइडी का लोगो, फर्जी स्टांप, कई विद्यालयों के हेडमास्टर के हस्ताक्षर व मोहर, अंचल कार्यालय में बनने वाले कई प्रमाणपत्रों का बना हुआ डेटा बेस तथा बैंक आफ इंडिया की ब्लैंक पासबुक के साथ ही कई आपति जनक कागजात बरामद हुए. सेंटर से एक लैपटाप व दो कंप्यूटर भी जब्त किये गये है़ं मौके पर महिला थानाप्रभारी पूनम कुमारी, मैरवा थानाप्रभारी मनोज कुमार भी मौजूद थे़