सीवान में ईंट भट्ठा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

सीवान / पटना : सीवान से दिन-दहाड़े एक ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला मजहरूल हक नगर थाने के पियाउर गांव की है जहां के रहने वाले ईंट व्यवसायी वशी अहमद गांव की ही दुकान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 2:29 PM

सीवान / पटना : सीवान से दिन-दहाड़े एक ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला मजहरूल हक नगर थाने के पियाउर गांव की है जहां के रहने वाले ईंट व्यवसायी वशी अहमद गांव की ही दुकान पर चाय पीने के लिए आये थे.इतने में घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने वशी अहमद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी.

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पूरे इलाके में लोगों में आक्रोश है. गोली लगते ही घटनास्थल पर ही वशी अहमद की मौत हो गयी. माना जा रहा है कि वशी अहमद की हत्या जमीन विवाद में हुई है. गोली मारने के बाद हत्यारे आराम से फरार हो गये.पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ने मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन हत्या के बाद से इलाके के लोगों में काफी दहशत है.

Next Article

Exit mobile version