दलीय आधार पर नहीं होगा पंचायत चुनाव
महाराजगंज : पंचायत चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों को राज्य चुनाव आयोग ने आगाह किया है कि किसी दल के आधार पर वोट नहीं मांगना है. अन्यथा नियम का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी पर आचार संहिता का डंडा चलेगा. बताया जाता है कि इस बार का पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा. प्रत्याशियों को भी राजनीतिक […]
महाराजगंज : पंचायत चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों को राज्य चुनाव आयोग ने आगाह किया है कि किसी दल के आधार पर वोट नहीं मांगना है. अन्यथा नियम का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी पर आचार संहिता का डंडा चलेगा. बताया जाता है कि इस बार का पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा. प्रत्याशियों को भी राजनीतिक दल से दूरी बनाये रखनी है.
कोई प्रत्याशी राजनीतिक पार्टी के नाम पर चुनाव प्रचार करेगा. अभ्यर्थी या उसके समर्थक द्वारा किसी सरकारी दीवार पर पोस्टर चिपकाने पर रोक रहेगी.बैनर-झंडा लगाने पर भी रोक रहेगी. मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में चुनाव कार्यक्रम करना अाचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. चुनाव आयोग द्वारा सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है.
सरकार की हरी झंडी मिलते ही आदर्श अाचार संहिता लागू कर देने की आशंका है. वहीं आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दल के नेताओं पर भी आयोग की नजर रहेगी. नेताओं को चुनाव प्रचार से दूर रहना होगा. सरकारी तंत्र को चुनाव प्रचार करने में प्रतिबंध रहेगा. अधिसूचना जारी होने पर नेता व अधिकारी किसी रूप में वित्तीय अनुदान की घोषणा नहीं करेंगे. किसी प्रकार का शिलान्यास नहीं किया जायेगा.