प्रशिक्षण दे महिलाओं को गोलबंद करेगी ऐपवा

सीवान : शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की राष्टीय महासचिव मीना तिवारी ने संगठन के जिला कार्यालय पर आयोजित संगठन की जिला परिषद की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें अपने अधिकारों के लिए गोलबंद करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 1:04 AM
सीवान : शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की राष्टीय महासचिव मीना तिवारी ने संगठन के जिला कार्यालय पर आयोजित संगठन की जिला परिषद की बैठक में हिस्सा लिया.
इस दौरान महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें अपने अधिकारों के लिए गोलबंद करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. बैठक में श्रीमती तिवारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि अधिक-से-अधिक महिलाओं को संगठन का सदस्य बनाने तथा पंचायत चुनाव में मजबूती से भागीदारी करने पर बल दिया. इसको लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की योजना तय की गयी, जिसमें 14 फरवरी को नौतन व जीरादेई,15 को दरौली तथा 16 फरवरी को गुठनी में शिविर आयोजित होंगे.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य से लेकर केंद्र सरकार की महिला विरोधी नीतियों के चलते महिलाएं अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हो रही हैं. महिला आरक्षण बिल लंबे समय से लंबित पड़ा है. इन सवालों को लेकर आंदोलन लगातार जारी रहेगा. बैठक में जिला अध्यक्ष मालती राम, जिला सचिव सोहिला गुप्ता, मंजीता कौर, कुमांती राम, नीलम सिंह, दुर्गावती देवी, शिव कुमारी देवी, सभापति देवी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version