शहर को रफ्तार की अास

हर दिन जाम में जूझना शहरवासियों की बन गयी नीयति अमल में नहीं आयी जाम से निजात दिलाने की प्रशासनिक योजना कामकाजी लोगों की फजीहत बढ़ी, शहर पर बढ़ा वाहनों का दबाव सीवान : महाजाम से जूझते शहर में शनिवार को दिन भर वाहन सरकते दिखे. तकरीबन तीस हजार की आबादी वाले शहर में हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 3:25 AM

हर दिन जाम में जूझना शहरवासियों की बन गयी नीयति

अमल में नहीं आयी जाम से निजात दिलाने की प्रशासनिक योजना
कामकाजी लोगों की फजीहत बढ़ी, शहर पर बढ़ा वाहनों का दबाव
सीवान : महाजाम से जूझते शहर में शनिवार को दिन भर वाहन सरकते दिखे. तकरीबन तीस हजार की आबादी वाले शहर में हर दिन आवश्यक कार्यवश ग्रामीण क्षेत्र से भी लोगों का आना होता है. लेकिन वे अपने काम में कम, जाम से निबटने में अधिक समय गंवाते हैं. जिला मुख्यालय में अपनी जरूरतों के लिए आने वाले लोगों का हर दिन जाम से जूझना उनकी नीयति बन गयी है.
सड़कों पर लोगों की आवाजाही के साथ ही वाहनों का दबाव बढ़ गया है.ऐसे में महाजाम के कारण कई लोगों को आधे-अधूरे काम निबटाकर ही वापस लौटना पड़ता है. हफ्ते के शुरुआती दिन सोमवार को तो यहां बमुश्किल सड़काें पर वाहनों की आवाजाही होती है. बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश से लोगों के आने के कारण पूरा शहर जाम में अव्यवस्थित हो जाता है.
सड़क पर दुकान,राहगीर परेशान : शहर की कमोबेश सभी सड़कों पर अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.हाल यह है कि सड़क की पटरियों पर स्थायी रूप से अतिक्रमण व्याप्त है.जिससे सबसे अधिक पैदल व साइकिल चालकों को परेशानी होती है.सड़क पर ही हर दिन दुकान सज जाने से मार्ग सकरा हो गया है.इसमें भी भारी वाहनों के प्रवेश करने से मुसीबत और बढ़ जाती है.नगर थाना रोड से डीएवी मोड़ के अलावा राजेंद्र पथ,तेलहट‍्टा बाजार,गल्ला मंडी,सब्जी मंडी,महादेवा रोड,गोपालगंज मोड़ समेत अन्य कई मार्गों पर जाम से लोगों को जुझना पड़ता है.
सड़कों का नहीं हुआ चौड़ीकरण :
शहर का समय से हुए विकास के अनुसार उपयुक्त सड़कों का निर्माण न होने से भी परेशानी बढ़ती गयी.हाल यह है कि कई सड़के वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही चौड़ी न होने से सकरी हो गयी है.जिससे वाहनों की रफ्तार स्वाभाविक रूप से थम जाती है.सबसे अधिक मुसीबत थाना रोड व राजेंद्र पथ पर है.इसके अलावा कई सड़के चौड़ी हुई तो उसकी पटरियां गायब हो गयी.
सड़क पर है पोल व ट्रांसफार्मर :
शहर के कई सड़क पर ही विद्वुत पोल व ट्रांसफार्मर मौजूद है.सड़क चौड़ी होने के बाद भी यहां से ये विद्वुत पोल व ट्रांसफार्मर को हटाये न जाने से परेशानी बढ़ गयी है.ऐसे में सरकारी इंतजाम ही अब जाम के कारण यहां बनने लगे हैं.
जहां-तहां होती है वाहनों की पार्किंग :
शहर में नगर पर्षद का कोई वाहन स्टैंड नहीं है. जिसके चलते वाहन सड़कों पर ही खड़े रहते हैं. जिससे जाम के हालात पैदा होना स्वाभाविक है.दाहा पुल पर चारपहिया वाहन घंटों खड़े रहते हैं. जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.
नो इंट्री एरिया में भारी वाहनों की आवाजाही :
शहर में राजेंद्र पथ पर गोपालगंज मोड़ से बबुनिया मोड़ तक नो इंट्री जोन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक है.इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है.इसके बाद भी हाल यह है कि इस पर नजर रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की मुट्ठी गरम करने पर बेरोकटोक वाहन गुजरते हैं.
बाइपास का निर्माण अधर में :
शहर में बाइपास मार्ग श्रीनगर के दरोगा राय महाविद्यालय से रेनुआ गांव होते हुए रेलवे स्टेशन से तथा दूसरा बबुनिया मोड़ के समीप से बड़हरिया स्टैंड तक गुजरनेवाला फतेहपुर बाइपास मार्ग है.इस सड़क के जर्जर होने व कई स्थानों पर जलजमाव के कारण वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है.ऐसे में तरवारा रोड से सटे अतरसुवा गांव होते हुए बड़रिया रोड के बिंदुसार गांव होते हुए बरहनी मार्ग को जोड़नेवाला बाइपास मार्ग का प्रस्ताव एक दशक पूर्व तैयार हुआ.जिसकी स्वीकृति की फाइल शासन में ही लंबित है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जाम से निजात के लिए मार्गों पर अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए अभियान चलाने की योजना तैयार की गयी है.इसके अलावा राजेंद्र पथ पर डिवाइडर निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है.जिसकी स्वीकृति के साथ ही काम शुरू हो जायेगा.
आरके लाल,
कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पर्षद,सीवान

Next Article

Exit mobile version