सीवान : रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. लोगों ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन वृत की चर्चा करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी द्वारा श्री नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व ठाकुर के सामाजिक व राजनीतिक आंदोलन की चर्चा करते हुए समाज के पिछड़े व कमजोर तबकों का मसीहा बताया. सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिये जाने की संस्तुति करने की अपील की गयी. संगोष्ठी में ब्रज देव सिंह यादव, महात्मा भाई, रामएकबाल गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, चंद्रमा राम, चंद्रमा पासवान, नागेंद्र मिश्रा, कन्हैया यादव, भगवान सिंह भास्कर, अजय कुमार सिंह उपस्थित थे.
वहीं नगर के गांधी मैदान स्थित अधिवक्ता राजीव रंजन राजू के आवास पर एनडीए द्वारा जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी.अध्यक्षता लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने की. इस दौरान हम प्रवक्ता श्रीराजू ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर हम के प्रदेश महासचिव प्रो पारस नाथ सिंह, अलसउद अहमद, प्रदीप कुमार रोज, संजीव प्रकाश, केदार नाथ प्रसाद उपस्थित थे. युवा संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक व वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी पिंकू की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. मौके पर समशीर असरफ, राजबली चौहान, फजले मेहंदी उपस्थित थे.