मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी पर हुआ सेमिनार
सीवान : बसंतपुर प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. पटना के बोरिंग चौराहा स्थिति महाबोधि क्लासेज कोचिंग संस्थान के निदेशक आदित्य पांडे ने उपस्थित छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है. मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा […]
सीवान : बसंतपुर प्रखंड स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. पटना के बोरिंग चौराहा स्थिति महाबोधि क्लासेज कोचिंग संस्थान के निदेशक आदित्य पांडे ने उपस्थित छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है. मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी विषय पर उन्होंने कहा कि हाइ स्कूल स्तर से ही यदि छात्र तैयारी शुरू कर दें,
तो आओ वाले समय में कोई दिक्कत नहीं होगी.
छात्राओं के लिए 20 फीसदी फीस में छूट देने की बात करते हुए श्री पांडे ने कहा कि संस्थान द्वारा विशेष पैकेज के तहत तैयारी करायी जा रही है. मौके पर संस्थान के इ राहुल सिंह, इ अशोक आनंद व प्रबंध समिति के अभिनव कुमार तथा संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.