अंक सुधार में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की भूमिका अहम

अच्छे अंक की प्राप्ति में सूत्र निभाते हैं अहम भूमिका सीवान : इंटर परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. 24 फरवरी से शुरू हो रही इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव है. अब विषयवार संपूर्ण अध्ययन का समय खत्म हो गया है. ऐसे में परीक्षार्थी कम समय में अधिक-से-अधिक अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 8:23 AM

अच्छे अंक की प्राप्ति में सूत्र निभाते हैं अहम भूमिका

सीवान : इंटर परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. 24 फरवरी से शुरू हो रही इस परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के चेहरे पर तनाव है. अब विषयवार संपूर्ण अध्ययन का समय खत्म हो गया है. ऐसे में परीक्षार्थी कम समय में अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने की तरकीब में लगे हैं. पिछले सप्ताह हमने रसायन शास्त्र विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञों की राय प्रस्तुत की थी. आज के अंक में भौतिक विज्ञान विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने के मुद्दे पर चर्चा की जा रही है.

डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विषय के प्रो सैयद रेयाज हसन ने बताया कि परीक्षार्थियों की सहुलियत के लिए 28 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं, जो अंक सुधार के लिए बहुत ही अच्छा है. इसमें छात्रों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है. कंसेप्ट क्लीयर होने पर एक अंक निश्चित है. 42 अंकों के पूछे जाने वाले दीर्घ व लघु उत्तरीय प्रश्नों के लिए समय रहते अच्छे तरीके से रीविजन कर लेने पर काम बहुत ही आसान हो जायेगा. श्री हसन की मानें तो सुबह शाम दो- दो घंटे रीविजन कर लेने पर 22 अंक आसानी से प्राप्त किये जा सकते हैं.

20 अंकों के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक, करेंट इलेक्ट्रिसिटी और प्रकाश के चैप्टर का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें. दीर्घ और लघु उत्तरीय प्रश्नों के हल में सूत्र की भूमिका अहम होगी, जो अंक बढ़ाने में अहम साबित हागा. ईमादारी पूर्वक वर्ष 2009 से 2015 के दौरान पूछे गये प्रश्नों को हल करना परीक्षार्थियों के लिए काफी लाभदायक होगा. श्री हसन ने बताया कि जिस प्रश्न का उत्तर पहले आता हो, उसे हल कर ले. इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं अन्य प्रश्नों को हल करने में भी सहूलियत महसूस होगी. प्रश्नों का गणितीय हल भी अच्छे अंक प्राप्त करने में काफी सहायक होता है.

Next Article

Exit mobile version