आज मनेगी गोरेयाकोठी के मालवीय रामाशीष की पुण्यतिथि
सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले समाजसेवी रामाशीष प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि शनिवार को मनायी जायेगी. उनकी एकेडमी शिक्षा बहुत नहीं हुई थी, लेकिन प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक के लिए अपनी भूमि दान देकर बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय खोले, जिससे पूरा क्षेत्र शिक्षित हो रहा है. […]
सीवान : गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले समाजसेवी रामाशीष प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि शनिवार को मनायी जायेगी. उनकी एकेडमी शिक्षा बहुत नहीं हुई थी, लेकिन प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक के लिए अपनी भूमि दान देकर बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय खोले, जिससे पूरा क्षेत्र शिक्षित हो रहा है.
उनका जन्म 1916 में गाेरेयाकोठी के भिठ्ठी गांव में हुआ था. उन्होंने ग्रामीण परिवेश में दो प्राथमिक,एक मध्य,दो उच्च विद्यालय, विशाल क्रीड़ा मैदान, पंचायत भवन, सामुदायिक विकास भवन, अस्पताल भवन आदि का निर्माण कराया. इसी कारण वे क्षेत्र में गोरेयाकोठी के मालवीय के नाम से जाने जाते हैं. वे भिठ्ठी पंचायत के मुखिया भी थे. उनका निधन 30 जनवरी, 1997 को हुआ था.
उनकी पुण्यतिथि पर रामाशीष प्रसाद फाउंडेशन के द्वारा श्रद्धाजलि समारोह में समाजवादी विचारधारा पर विचार -विमर्श होगा. इसमे जेडीयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिन्हा भाग लेंगे. साथ ही उनके स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा. इस दौरान एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट भी होगा.