48 घंटे में चार्जशीट दायर करेगी पुलिस : एसपी
सीवान : हुसैनगंज थाने के सिधवल गांव में गुरुवार को अपने पिता की पीट-पीट हत्या करने वाले पुत्र राजेंद्र भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार को एसपी सौरभ कुमार साह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार पुत्र द्वारा अपने पिता की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस 48 घंटों के […]
सीवान : हुसैनगंज थाने के सिधवल गांव में गुरुवार को अपने पिता की पीट-पीट हत्या करने वाले पुत्र राजेंद्र भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शुक्रवार को एसपी सौरभ कुमार साह ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार पुत्र द्वारा अपने पिता की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस 48 घंटों के अंदर न्यायालय में चार्ज शीट समर्पित कर देगी.
उन्होंने बताया कि पुलिस राजेंद्र भगत पर स्पीडी ट्रायल करने का भी अनुशंसा करेगी. ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध करने से पहले कई बार सोचेगा. उन्होंने बताया कि नौतन थाने क्षेत्र की पुलिस ने नौ वर्षों से फरार हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. उन्होंने बताया कि थाने के बलार गांव से 2008 से फरार हीरा लाल चौधरी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि हीरालाल चौधरी, व्यास चौधरी, सुरेश चौधरी, गरभु गोसाई के साथ मिलकर किसी व्यक्ति की हत्या की थी.
तीन अपराधियों पर पुलिस ने 50 हजार का रखा इनाम : लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को नाकोदम करने वाले तीन अपराधियों को पकड़ने के लिए 50 हजार का इनाम देने के लिए एसपी सौरभ कुमार साह ने विभाग से अनुशंसा कर दी है.
उन्होंने बताया कि जिन अपराधियों पर इनाम देने के लिए अनुशंसा की गयी है, उनमें कुख्यात अपराधी रइस मियां, सारण जिले के रीठ गांव का बुचुन शर्मा व त्रिभुवन तिवारी हैं. एसपी ने बताया कि फिलहाल ये तीन कुख्यात अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ऐसे और अपराधियों को चिह्नित कर विभाग में इनाम देने के लिए अनुशंसा की जायेगी.समकालीन छापेमारी में 118 वारंटी हुए गिरफ्तार : गुरुवार की रात्रि जिले में पुलिस द्वारा की गयी समकालीन छापेमारी में 118 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसमें से 24 अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके अतिरिक्त कुल 47 वारंट व तीन कुर्की-जप्ती वारंटों का भी निष्पादन किया गया.