नहर पुल की रेलिंग से बाइक टकरायी, दो लोगों की मौत
बड़हरिया (सीवान) : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग स्थित तेतहली नहर पुल की रेलिंग से एक बाइक के टकरा जाने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. विदित हो कि गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव […]
बड़हरिया (सीवान) : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग स्थित तेतहली नहर पुल की रेलिंग से एक बाइक के टकरा जाने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. विदित हो कि गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के रामाकांत मांझी के पुत्र श्री नाथ मांझी, गुलाब चंद मांझी के पुत्र करण मांझी व श्रीनाथ मांझी के पुत्र कृष्णा मांझी किसी काम से सीवान जा रहे थे.
तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. करण मांझी बाइक चला रहा था. तीव्रगति से आ रही बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक नहर पुल की रेलिंग से टकरा गयी. नतीजतन शंभु नाथ मांझी व करण मांझी की मौतघटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि कृष्णा मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. जैसे ही इसकी सूचना थानाध्यक्ष लाल बहादुर को मिली,उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल कृष्णा मांझी को अपनी गाड़ी से सीवान पहुंचाया, जिससे घायल की जान बच सकी. वहीं दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इस जोरदार टक्कर में बाइक क्षतिग्रस्त हो कर नहर में चली गयी, जिसे पुलिस प्रशासन ने निकाल कर थाना पहुंचाया. घटना की खबर सुन कर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये थे.