जहर देकर नवविवाहिता की ससुरालवालों ने की हत्या

नौतन : रविवार को थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक नवविवाहिता की जहर देकर हत्या के मामले में पुलिस ने पति व जेठानी पर मुकदमा दर्ज किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. महिला का तीन माह पूर्व ही विवाह हुआ था. प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 3:28 AM

नौतन : रविवार को थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक नवविवाहिता की जहर देकर हत्या के मामले में पुलिस ने पति व जेठानी पर मुकदमा दर्ज किया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. महिला का तीन माह पूर्व ही विवाह हुआ था. प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर निवासी रामअवतार भगत के पुत्र संतोष भगत का विवाह तीन माह पूर्व पड़ोसी राज्य यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाने बंगरूआ गांव में रामजन्म कुशवाहा की बेटी कमलावती के साथ हुआ था.

रविवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में अचानक कमलावती की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक परिजन शव को छोड़ कर फरार हो गये. उधर, इसकी सूचना किसी ने मृतका के मायके में दी.
सूचना पाकर कमलावती का भाई कृष्णा कुशवाहा मौके पर पहुंचा, तो शव पड़ा हुआ था. इसकी सूचना उसने नौतन पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में
कृष्णा कुशवाहा के आवेदन पर पुलिस मृतका के पति व जेठानी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version