करकटनुमा छत के रास्ते घुस कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
मोबाइल दुकान से तीन लाख की चोरी
करकटनुमा छत के रास्ते घुस कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम नगर के जेपी चौक की घटना दुकान में पहले भी हो चुकी है दो बार चोरी सीवान : पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं. रविवार की रात नगर के जेपी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान […]
नगर के जेपी चौक की घटना
दुकान में पहले भी हो चुकी है दो बार चोरी
सीवान : पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं. रविवार की रात नगर के जेपी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान के उपरी दीवार तोड़ कर करकटनुमा छत के रास्ते दुकान में घुस कर चोरों ने करीब तीन लाख मूल्य के सामान की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह जब दुकान मालिक ने अपनी दुकान का शटर खोला, तो उसके होश उड़ गये. दुकान के सारे सामान बिखरे पड़े थे और दुकान की सिलिंग भी टूटी हुई थी.
चोरों ने करीब तीन लाख मूल्य के मोबाइल सेट, बैटरी, चार्जर आदि की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार महादेवा निवासी अरुण कुमार गुप्ता ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अरुण ने बताया कि इस घटना के पूर्व भी उसकी दुकान में दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. लेकिन दोनों मामलों में कार्रवाई सिफर रहने से यह तीसरी घटना हो गयी. उन्होंने बताया कि पहली चोरी 28 सितंबर 2013 को 1.25 लाख की व दूसरी घटना 27 नवंबर 2013 को करीब 2.80 लाख की संपत्ति चोरी गयी थी.
इस घटना के बाद से वे प्रतिदिन महंगे व स्मार्ट फोन को दुकान बंद करते वक्त घर लेकर चले जाते हैं, नहीं तो चोरी की राशि काफी बड़ी होती. मामले की सूचना पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. नगर में गश्त बढ़ा दी गयी है. मामले के खुलासे में पुलिस लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement