धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य

24 फरवरी को महाप्रबंधक करने वाले हैं सीवान जंकशन का निरीक्षण सीवान : सीवान जंकशन का 24 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशीष मिश्र वार्षिक निरीक्षण करने वाले हैं. इसके पूर्व डीआरएम एसके कश्यप ने कुछ दिनों पूर्व निरीक्षण कर कार्य धीमी गति से होने पर स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगायी थी. मगर डीआरएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 4:58 AM

24 फरवरी को महाप्रबंधक करने वाले हैं सीवान जंकशन का निरीक्षण

सीवान : सीवान जंकशन का 24 फरवरी को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशीष मिश्र वार्षिक निरीक्षण करने वाले हैं. इसके पूर्व डीआरएम एसके कश्यप ने कुछ दिनों पूर्व निरीक्षण कर कार्य धीमी गति से होने पर स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगायी थी. मगर डीआरएम के जाने के बाद सीवान जंकशन पर चल रहे निर्माण कार्य में कोई तेजी नहीं नजर आयी.
शौचालय के जीर्णाेद्धार का काम अभी काफी बाकी है. प्लेटफॉर्म एक और दो के टूटे कोटा स्टोन की मरम्मत का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. सरकुलेटिंग एरिया के यूरीनल में अभी तक जलापूर्ति से नहीं जोड़ा गया.प्लेटफॉर्म एक पर जो यूरीनल का जीर्णोद्धार हो रहा है, उसमें भी पानी की सप्लाइ नहीं की जा रही है.उच्च श्रेणी के दोनों यात्री प्रतीक्षालयों में काफी रख-रखाव होना है. महिलाओं के लिए प्लेटफॉर्म एक पर बन रहे चेंजिंग रूम में अभी प्लास्टर का कार्य चल रहा है.
स्टेशन के अंदर व बाहर सफाई की बात तो दूर रुटीन सफाई का काम भी अच्छी तरह से नहीं हो रहा है.अभी सभी कर्मचारी मुख्य नाले की सफाई कराने में जुटे हैं.
करोड़ों रुपए का राजस्व देने वाला मालगोदाम है उपेक्षित : सीवान रेलवे माल गोदाम प्रतिमाह करोड़ों रुपए राजस्व देने के बाद उपेक्षित है. महाप्रबंधक निरीक्षण करने आ रहे हैं, लेकिन माल गादाम में उनके आने को लेकर कोई विशेष कार्य नहीं हो रहा है. मुख्य सड़क से रेक प्वाइंट को जाने वाली सड़क माल गोदाम बनने के बाद शायद नहीं बनी. इसके कारण यह काफी जर्जर हो गयी है. दोनों रेक प्वाइंट के बगल में प्लेटफॉर्म नहीं होने से गड्ढे बन गये हैं. इसके कारण बरसात में इनमें पानी लग जाने के कारण व्यापारियों को माल उतारने में परेशानी होती है.रेक प्वाइंट की लाइनों का रख-रखाव नहीं होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
पीआरएस व यूटीएस काउंटर की बैरिकेडिंग बेवजह तो नहीं! यात्री सुविधा के नाम पर रेलवे ने सीवान जंकशन के पीआरएस काउंटर के आठ व यूटीएस काउंटर के आठ काउंटरों पर बैरिकेडिंग का काम कराया है. सीवान जंकशन पर पीआरएस के तीन व यूटीएस के छह काउंटर हैं. यूटीएस के छह में से तीन या चार काउंटर ही हमेशा खुलते हैं.
लोगों को ये समझ में नही आ रहा है कि जब काउंटर कम हैं तो पैसे खर्च कर अधिक काउंटरों पर क्यों बैरिकेडिंग करायी गयी है? सीवान जंकशन आय के दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बाद भी कोई यात्री सुविधा में बढ़ोतरी नहीं हुई.सीवान जंकशन पर अभी भी दो बेड वाला विश्रामालय है. यात्रियों के लिए भोजनालय की व्यवस्था नहीं है. सीवान जंकशन का भोजनालय वर्षों से बंद है.
क्या कहते हैं अधिकारी
महाप्रबंधक का निरीक्षण 24 फरवरी को प्रस्तावित है. निरीक्षण को लेकर विकास व जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है.कार्यक्रम के पहले सभी कार्य पूरे कर लिये जायेंगे.
अजय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version