दुर्घटनाग्रस्त होने से बची आम्रपाली एक्सप्रेस

सीवान/दरौंदा : सीवान-छपरा रेलखंड के दरौंदा व चैनवा स्टेशनों के बीच 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस मंगलवार को गेटमैन की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी पहुंचे और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद लाइन की मरम्मत करा कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. इस दौरान ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:54 AM

सीवान/दरौंदा : सीवान-छपरा रेलखंड के दरौंदा व चैनवा स्टेशनों के बीच 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस मंगलवार को गेटमैन की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी पहुंचे और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद लाइन की मरम्मत करा कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया. इस दौरान ट्रेन वहीं खड़ी रही. गेट संख्या 77 सी के गेटमैन तारसेन सिंह ने बताया कि उसने करीब नौ बज कर 10 मिनट पर देखा कि गेट के पास 366/9 किलोमीटर पर अप साइड की रेललाइन दो टुकड़ों में टूटी हैं. इसके बाद दरौंदा व चैनवा स्टेशनों को सूचना देने के बाद वह वहीं खड़ा हो गया.

इसी बीचदुर्घटनाग्रस्त होने…

चैनवा की ओर से अप आम्रपाली एक्सप्रेस तेज गति से आ रही थी. उसने सूझ-बूझ से काम लिया और लाल झंडी दिखा कर घटनास्थल से कुछ दूरी पर ट्रेन को रोका. इसके बाद अधिकारी कारीगरों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा लाइन की मरम्मत की. लाइन ठीक होने के बाद 10:13 मिनट पर आम्रपाली एक्सप्रेस को सीवान के लिए रवाना किया गया. जब तक लाइन की मरम्मत होती रही, तब तक अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. अप लाइन की कई ट्रेनें चैनवा, एकमा व अन्य स्टेशनों पर खड़ी रहीं. आश्चर्यजनक बात यह है कि रेल के बड़े हाकिमों को घटना की जानकारी एक तो देर से हुई. दूसरी बात यह है कि लाइन टूटने की बात की जानकारी हुई, लेकिन वे बताने में असमर्थ थे कि कहां लाइन टूटी है. पीडब्ल्यूआइ विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि पचरुखी व दरौंदा स्टेशनों के बीच लाइन टूटी थी,उसकी मरम्मत करा दी गयी है और ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.

Next Article

Exit mobile version