वितरण में कोताही पर नपेंगे डीलर

दरौंदा/सिसवन : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को सिसवन व रघुनाथपुर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई़ बैठक में डीलरों को दोनों प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों व बीडीओ ने ससमय व उचित मात्रा में राशन व केराेसिन वितरण का निर्देश देते हुए कहा कि वितरण में कोताही बरतने वाले डीलर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 3:45 AM

दरौंदा/सिसवन : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को सिसवन व रघुनाथपुर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई़ बैठक में डीलरों को दोनों प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों व बीडीओ ने ससमय व उचित मात्रा में राशन व केराेसिन वितरण का निर्देश देते हुए कहा कि वितरण में कोताही बरतने वाले डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ बीडीओ अभिषेक चंदन ने कहा कि दुकान के सामने सूचना बोर्ड, ग्राहक के साथ मधुर व्यवहार,

समय पर खाद्यान व केराेसिन का उठाव व वितरण डीलर की जिम्मेवारी है़ उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में राशन कार्ड व कूपन का वितरण कर दिया गया है़ ग्राहकों के साथ किसी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी़ रघुनाथपुर प्रखंड की राशन दुकानों की सघन जांच की जायेगी़ बैठक में एमओ काशीनाथ प्रसाद, प्रमोद कमुार सिंह तथा दर्जनों डीलर उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version