10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में भरती तीन कैदियों को भेजा गया जेल

सीवान : सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में एएसपी के निरीक्षण में खामियों के उजागर होने के बाद यहां भरती तीन कैदियों को अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर उन्हें स्वस्थ बताते हुए पुन: जेल भेज दिया.इनमें रुस्तम खान, ध्रुव जायसवाल सहित तीन कैदी शामिल थे. बताया जाता है कि पुलिस कप्तान सौरभ कुमार […]

सीवान : सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में एएसपी के निरीक्षण में खामियों के उजागर होने के बाद यहां भरती तीन कैदियों को अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर उन्हें स्वस्थ बताते हुए पुन: जेल भेज दिया.इनमें रुस्तम खान, ध्रुव जायसवाल सहित तीन कैदी शामिल थे.
बताया जाता है कि पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कैदियों की सुरक्षा में लगाये गये पुलिकर्मियों में ड्यूटी को लेकर त्रुटियां हैं. इन कैदियों से बाहरी व्यक्ति मिलने के लिए बराबर अस्पताल में आते-जाते हैं. एसपी के निर्देश पर एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल स्थित कैदी वार्ड का बुधवार की रात निरीक्षण किया, जिसमें सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही मिली.
इसकी रिपोर्ट एएसपी ने एसपी श्री साह को सौंपी. उसके बाद एसपी ने डीएम महेंद्र कुमार से वार्ता करते हुए पूरे मामले से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएस को अविलंब मेडिकल बोर्ड गठित कर भरती कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया, जिसमें जांच में सभी स्वस्थ पाये गये, जिस पर उन्हें जेल भेज दिया गया. उधर, डीएम ने कैदी वार्ड की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा ने कहा कि तत्काल सीसीटीवी लगा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें