ताला तोड़ 15 हजार के बरतन चुराये
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के उ.म. विद्यालय नरहरपुर के किचेन शेड के चोरों ने बरतन चुरा लिये. विदित हो कि चोरों ने गुरुवार की रात में नहरपुर उ.म. विद्यालय के किचेन शेड को दरवाजे का ताला तोड़ दिया व उसमें रखे तीन डेक, ढक्कन समेत तीन बाल्टी, चार थाली, चम्मच आदि सामान की चोरी कर […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के उ.म. विद्यालय नरहरपुर के किचेन शेड के चोरों ने बरतन चुरा लिये. विदित हो कि चोरों ने गुरुवार की रात में नहरपुर उ.म. विद्यालय के किचेन शेड को दरवाजे का ताला तोड़ दिया व उसमें रखे तीन डेक, ढक्कन समेत तीन बाल्टी, चार थाली, चम्मच आदि सामान की चोरी कर ली है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक औरंगजेब आलम ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.