20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में JDU विधान पार्षद पुत्रों की दबंगई, डीटीओ पर किया जानलेवा हमला

गोरेयाकोठी / सीवान : जदयू के विधान परिषद सदस्य डॉ रामबचन राय के बेटों ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद बाजार के पास ओवरलोडिंग गाड़ियों की जांच कर रही जिला परिवहन पदाधिकारी की टीम पर जानलेवा हमला करते हुए गार्ड से राइफल छीनने का प्रयास किया. गार्ड को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर […]

गोरेयाकोठी / सीवान : जदयू के विधान परिषद सदस्य डॉ रामबचन राय के बेटों ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद बाजार के पास ओवरलोडिंग गाड़ियों की जांच कर रही जिला परिवहन पदाधिकारी की टीम पर जानलेवा हमला करते हुए गार्ड से राइफल छीनने का प्रयास किया. गार्ड को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया. जानकारी के मुताबिक डीटीओ बीरेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ सोमवार को अफराद बाजार पर वाहन और ओवरलोडिंग जांच में जुटे थे. इस दौरान एक ओवरलोड ट्रक व उसका कागज नहीं होने पर उस पर चालान की कार्रवाई की जा रही थी, तभी एमएलसी पुत्र आमोद प्रियदर्शी और प्रमोद प्रियदर्शी करीब एक दर्जन लोगों के साथ पहुंचे और मामले में हस्तक्षेप करते हुए ट्रक को जाने का इशारा किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए गार्ड ने विरोध किया, तो इन लोगों ने मिल कर गार्ड जितेंद्र सिंह की जम कर धुनाई कर दी और उनकी राइफल छीनने का भी प्रयास किया गया. इन लोगों ने डीटीओ के साथ भी गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया. करीब आधे घंटे तक एमएलसी पुत्रों का तांडव जारी रहा. मामले की सूचना पर पहुंची गोरेयाकोठी पुलिस के पहुंचने पर ये सभी फरार हो गये. साथ ही ट्रकचालक भी ट्रक समेत फरार हो गया. डीटीओ बीरेंद्र प्रसाद ने गोरेयाकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गोरेयाकोठी थाने के जगन्नाथपुर निवासी एमएलसी पुत्र सह पूर्व मुखिया आमोद प्रियदर्शी व उनके भाई प्रमोद प्रियदर्शी, संबोध गिरि समेत चार नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रभारी थानाध्यक्ष रामाधार शर्मा ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी में जुटी है. इस मामले में जानलेवा हमले, सरकारी कार्य में बाधा व राइफल छीनने का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि डीटीओ और टीम पर हमला करनेवाले शीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें