ट्रैक्टर पलटने से लहेजी मठिया में चिमनी मजदूर की मौत

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के लहेजी के आलापुर में सोमवार की दोपहर सत्यदेव सिंह के चिमनी में काम कर रहे एक मजदूर के ट्रैक्टर चलाते समय ट्रैक्टर पलट गया. इससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम 18 वर्षीय जीतु बताया जा रहा है, जो रांची झारखंड का रहनेवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 3:41 AM

हसनपुरा : एमएच नगर थाने के लहेजी के आलापुर में सोमवार की दोपहर सत्यदेव सिंह के चिमनी में काम कर रहे एक मजदूर के ट्रैक्टर चलाते समय ट्रैक्टर पलट गया. इससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम 18 वर्षीय जीतु बताया जा रहा है, जो रांची झारखंड का रहनेवाला था. मौके से शव को चिमनी मालिक द्वारा लापता कर देने का वहां काम कर रहे मजदूर आरोप लगा रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीतु नाम का मजदूर स्वयं चिमनी का ट्रैक्टर चला रहा था.

लहेजी मठिया के बाँध पर कच्ची ईंट को लेकर चिमनी पर जाने के क्रम में अचानक ट्रैक्टर पलट गया. इससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मजदूरों का आरोप है कि चिमनी मालिक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शव को गायब कर दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने घटना से अनभिज्ञता जतायी. उन्होंने कहा कि सूचना मिली है. अभी सरस्वती प्रतिमा विसर्जन से संबंधित ड्यूटी पर हूं. चौकीदार भी उपलब्ध नहीं है. मौका मिलने पर घटना की जांच करूंगा.

Next Article

Exit mobile version