स्टेशन पर गंदगी देख नाराज हुए सीएमएस

सीवान : वाराणसी मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन कुमार टंडन ने मंगलवार को सीवान जंकशन पर सफाई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्लेटफाॅर्म, रेलवे ट्रैक, पेयजल काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, सरकुलेटिंग एरिया आदि में गंदगी देख काफी नाराज हुए. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों व ठेकेदार से कहा कि ऐसा नहीं लगता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 3:35 AM

सीवान : वाराणसी मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन कुमार टंडन ने मंगलवार को सीवान जंकशन पर सफाई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्लेटफाॅर्म, रेलवे ट्रैक, पेयजल काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, सरकुलेटिंग एरिया आदि में गंदगी देख काफी नाराज हुए. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों व ठेकेदार से कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि यह एक दिन की गंदगी है. नियमित सफाई नहीं होने से ऐसा हुआ है.

सोमवार की रात उन्होंने आने की सूचना दी तथा मंगलवार की सुबह जांच करने पहुंचे. सीएमएस के निरीक्षण के दौरान देखने को मिला कि जिन क्षेत्रों में कभी सफाई होती नहीं, उधर सफाई का काम चल रहा था. पेयजल काउंटर से निकलने वाले वेस्ट पानी की निकासी नहीं होने तथा गंदगी देख उसे ठीक करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सीवान जंकशन के स्वास्थ्य निरीक्षकों व मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिया कि अपनी देख- रेख में महाप्रबंधक के निरीक्षण के पूर्व सीवान जंकशन की पूरी तरह से सफाई हो जानी चाहिए. मौके पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आरपी शर्मा, वरीय रेल मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केशव कुमार,स्वास्थ्य निरीक्षक अमित मिश्रा, कमलेश कुमार सिंह,मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version