दुर्घटना में युवक की मौत
संवाददाता, दरौली (सीवान) स्थानीय बाजार निवासी एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी. वह मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में एंबुलेंस चालक के पद पर तैनात था. और घायल मरीज को पटना इलाज के लिए ले जाते समय उसका वाहन सामने से जा रहे बांस लदे ट्रक से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही […]
संवाददाता, दरौली (सीवान)
स्थानीय बाजार निवासी एक युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी. वह मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में एंबुलेंस चालक के पद पर तैनात था. और घायल मरीज को पटना इलाज के लिए ले जाते समय उसका वाहन सामने से जा रहे बांस लदे ट्रक से जा टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चालक की बगल में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर जैसे ही उसकी मौत की खबर परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गये. बता दें कि दरौली बाजार निवासी पारस राय का पुत्र अभिषेक कुमार राय (28) की नौकरी नवंबर माह में जिले के सदर अस्पताल में एंबुलेंस के चालक के पद पर लगी. वह घायल मरीजों को पटना ले जाने का कार्य करता था. हाल ही में 15 दिन पहले उसका सदर अस्पताल से स्थानांतरण कर दिया गया. उसकी ड्यूटी वर्तमान में मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में लगी थी. मंगलवार को मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में एक व्यक्ति घायलावस्था में पहुंचा. उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. इसके बाद अभिषेक एंबुलेंस में घायल के साथ उसके परिजनों को पटना ले जा रहा था. कोहरा होने की वजह से अभिषेक एंबुलेंस काफी सावधानी से चला रहा था. अभी वह वैशाली जिले के भगवानपुरहाट थाने के सामने पहुंचा ही था कि अचानक सामने जा रहे बांस लदा ट्रक कोहरे के कारण नहीं दिखा और एंबुलेंस ट्रक से भिड़ गया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उसकी बगल में बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी. एंबुलेंस चालक अभिषेक कुमार को क्या पता था कि दूसरों की जिंदगी बचाने के क्रम में वह खुद ही एक दिन काल का शिकार बन जायेगा.
एक माह पहले मनाया था बेटे का सतईसा
दुर्घटना में एंबुलेंस चालक अभिषेक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. इस घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बेटे को याद का पिता पारस व मां रीता देवी का बुरा हाल हो गया था. मालूम हो कि अभिषेक दो भाइयों में बड़ा था. उसकी शादी तीन वर्ष पहले टड़वा निवासी गोपाल सिंह की पुत्री गुड्डी से हुई थी. उसे एक पुत्र था. जिसका सतईसा एक माह पहले अभिषेक ने धूमधाम से किया था. इसके बाद स्थानांतरण हो जाने के बाद वह मुजफ्फरपुर चला गया. घटना के बाद से मृतक की पत्नी गुड्डी की स्थिति पागलों जैसी हो गयी है. वहीं छोटे भाई का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.