प्रेमी के शादी से इनकार करने पर युवती ने फंदा लगा कर दी जान
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग बहन के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच सीवान : शादी से इनकार करने पर एक युवती ने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना बुधवार की सुबह नगर थाने के श्रद्धानंद बाजार में हुई. फोन पर बहस के बाद युवती […]
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बहन के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
सीवान : शादी से इनकार करने पर एक युवती ने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना बुधवार की सुबह नगर थाने के श्रद्धानंद बाजार में हुई. फोन पर बहस के बाद युवती अपने मकान के पहले तल्ले पर स्थित कमरे में पहुंची और सिलिंग फैन में फंदा लगा कर अपनी जान दे दी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवती की पहचान मोहन लाल सोनी की 24 वर्षीया पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गयी है. उसका तीन वर्षों से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी मामले में युवक द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती ने अपनी जान दे दी. मृत युवती अपनी मां और बहन के साथ यहां रहती थी.
वह अटल पेंशन योजना का कार्य करने वाली किसी एजेंसी में कार्यरत थी. मनीषा की छोटी बहन पिंकी कुमारी उर्फ सरिता के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें बड़हरिया निवासी इंजीनियरिंग छात्र अतुल विकास निर्मल को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार उसकी बड़ी बहन मनीषा का करीब तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इधर, अतुल द्वारा शादी से मना करने पर ही उसकी बहन ने जान दी है. मामले की सूचना पर महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, नगर थाने के एसआइ अरुण कुमार सिंह, प्रवीण व संजीव कुमार सिंह निराला ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर मृत युवती को उतार कर बेड पर रखा गया था.
उसके गले पर काला दाग है, जिससे उसकी फांसी लगा कर आत्महत्या की पुष्टि हो रही है. लेकिन सारी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.