होमगार्ड बहाली के लिए शारीरिक जांच 21 से

सीवान : युवकों के होमगार्ड बनने का सपना अब पूरा होने वाला है. आवेदकों ने 2009 और 2011 में ही इसके लिए आवेदन किया था और शारीरिक जांच व बहाली के लिए इंतजार कर रहे थे. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व जिला समादेष्टा रीतेश पांडेय ने इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी है. विज्ञापन 1/2009 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 11:56 PM
सीवान : युवकों के होमगार्ड बनने का सपना अब पूरा होने वाला है. आवेदकों ने 2009 और 2011 में ही इसके लिए आवेदन किया था और शारीरिक जांच व बहाली के लिए इंतजार कर रहे थे. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व जिला समादेष्टा रीतेश पांडेय ने इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी है. विज्ञापन 1/2009 के आवेदक 21 से 23 फरवरी तक अपनी जांच करा सकेंगे.
21 फरवरी को आंदर, बड़हरिया, मैरवा, जीरादेई, पचरुखी और 22 फरवरी को महाराजगंज, भगवानपुर, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, हुसैनगंज, हसनपुरा, नौतन, लकड़ी नबीगंज, रघुनाथपुर के आवेदकों की जांच होगी. वहीं 23 फरवरी को सीवान सदर, शहरी महिला व पुरुष, दरौली, दरौंदा व सिसवन प्रखंड के आवेदकों की शारीरिक जांच होगी. विज्ञापन संख्या 2/2011 के अंतर्गत 27.2.16 को सीवान सदर व जीरादेई, सिसवन, 28 को शहरी पुरुष व महिला, हसनपुरा, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, आंदर. 29 को गोरेयाकोठी, बसंतपुर, बड़हरिया, लकड़ी नबीगंज, एक मार्च को गुठनी, दरौली व दो मार्च को मैरवा, नौतन, भगवानपुर एवं तीन को दरौंदा, महाराजगंज व पचरुखी प्रखंड के आवेदकों की शारीरिक जांच की जायेगी. यह जांच नगर के राजेंद्र स्टेडियम में होगी.

Next Article

Exit mobile version