profilePicture

पीना है, तो राम नाम का अमृत पियो: तुलसीदासी

दरौली : परमात्मा का कृपा जब तक जीव पर रहती है, तब तक जीव संसार रूपी सरोवर में विचरण करता है. ये बातें दरौली के कृष्णपाली गांव में चल रहे नौ दिसवसीय सीताराम महायज्ञ के सातवें दिन तुलसीदास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहीं. उन्होंने बताया कि मनुष्य को कल्याण के लिये राम नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 11:57 PM
दरौली : परमात्मा का कृपा जब तक जीव पर रहती है, तब तक जीव संसार रूपी सरोवर में विचरण करता है. ये बातें दरौली के कृष्णपाली गांव में चल रहे नौ दिसवसीय सीताराम महायज्ञ के सातवें दिन तुलसीदास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहीं.
उन्होंने बताया कि मनुष्य को कल्याण के लिये राम नाम के अमृत का रसपान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि लंका जवने के लिए समुद्र में जब सेतु बनाया जा रहा था, तो नल व नील जो पत्थर दे रहे थे वह श्रीराम की कृपा से जल में तैरने लगता था़
उन्होंने आगे का वृतांत बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम यह दृश्य देख रहे थे़ उन्होंने भी अपने हाथों से एक पत्थर जल फेंका, पर वह डूब गया़ यह देख हुनामान जी ने प्रभु से कहा कि प्रभु ये पत्थर आपकी कृपा से तैर रहे हैं, परंतु जिसे आप ही फेंक देंगे, उसे कौन बचायेगा़

Next Article

Exit mobile version