आश्रितों की बहाली नहीं हुई तो जारी रहेगा संघर्ष : संघ
प्रदर्शन करते हुए चौकीदार-दफादार पहुंचे समाहरणालय सीवान : शनिवार को बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसको लेकर गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राज्य सचिव डाॅ संत सिंह व जिला संयोजक अनुग्रह पासवान के नेतृत्व में समरहाणालय पहुंचे और 11 सूत्री मांगों […]
प्रदर्शन करते हुए चौकीदार-दफादार पहुंचे समाहरणालय
सीवान : शनिवार को बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसको लेकर गांधी मैदान से प्रदर्शन करते हुए संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राज्य सचिव डाॅ संत सिंह व जिला संयोजक अनुग्रह पासवान के नेतृत्व में समरहाणालय पहुंचे और 11 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक मांगपत्र सौंपा.
इस दौरान गांधी मैदान में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राज्य सचिव डाॅ श्री सिंह ने कहा कि 26 वर्षों के बाद भी दफादार-चौकीदारों को आज तक एसीपी का लाभ नहीं मिल सका. वहीं, अन्य विभागों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा है. इससे चौकीदार दफादार को 1 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है.
उन्होंने स्वैक्षिक सेवानिवृत्ति के आश्रीतों को बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि गोपालगंज में नियुक्ति हो गयी है, लेकिन सीवान में 2014 से ही लंबित है. गोपालगंज जिलाध्यक्ष दिनानाथ मांझी ने कहा कि जब तक आश्रितों को बहाली का आदेश निर्गत नहीं हो जाता, तब तक संर्घष चलता रहेगा.
जिला संयोजक रामउग्रह पासवान ने कहा कि चौकीदार-दफादारों को प्रतिमाह वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. मौके पर रामविलास कुमार, महेश, रमेश, अनिल, मोहन, सुरेंद्र, ललन, श्यामसुंदर, लालबाबू, मुम्मताज, नागेंद्र, मनोज सहित अन्य चौकीदार व दफादार उपस्थित थे.