डॉ गांगुली अवार्ड से नवाजे गये डॉ रामेश्वर

सीवान : बिहार आॅर्थोपेडिक्स एसोसिएशन द्वारा सहरसा में आयोजित समारोह में सीवान के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह को डॉ वीवी गांगुली अवार्ड से नवाजा गया. डॉ सिंह को यह अवार्ड उनके द्वारा प्रस्तुत कुल्हे की हड्डी जोड़ने की नयी तकनीकी के लिए दिया गया. उन्होंने बताया कि मुझे यह पुरस्कार आइजीआइएमएस, एनएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 12:06 AM
सीवान : बिहार आॅर्थोपेडिक्स एसोसिएशन द्वारा सहरसा में आयोजित समारोह में सीवान के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह को डॉ वीवी गांगुली अवार्ड से नवाजा गया. डॉ सिंह को यह अवार्ड उनके द्वारा प्रस्तुत कुल्हे की हड्डी जोड़ने की नयी तकनीकी के लिए दिया गया. उन्होंने बताया कि मुझे यह पुरस्कार आइजीआइएमएस, एनएमसीएच तथा जयपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर रैंक के डॉक्टरों को पछाड़ने के बाद दिया गया.
उन्होंने बताया कि मूलत: गैर शैक्षणिक संस्थान में काम करते हुए मुझे यह अवार्ड मिलना बड़े गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य व अन्य राज्यों के तमाम डॉक्टरों ने बधाई दी है. सीवान मेडिकल एसोसिएशन के भी सभी डॉक्टरों ने डॉ रामेश्वर सिंह को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version