Advertisement
पीएफ व जीएलआइ की राशि नहीं पहुंची खाते में
सीवान : मई ,2014 से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों के भविष्य निधि और ग्रुप जीवन बीमा की काटी गयी राशि विभागीय लापरवाही के कारण उनके खाते में स्थानांतरित नहीं होने से भविष्य में मिलनेवाले लाभ से वंचित होने का डर इन शिक्षकों को सता रहा है. इस संबंध में शिक्षकों द्वारा कई बार […]
सीवान : मई ,2014 से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों के भविष्य निधि और ग्रुप जीवन बीमा की काटी गयी राशि विभागीय लापरवाही के कारण उनके खाते में स्थानांतरित नहीं होने से भविष्य में मिलनेवाले लाभ से वंचित होने का डर इन शिक्षकों को सता रहा है.
इस संबंध में शिक्षकों द्वारा कई बार विभागीय पदाधिकारी को पत्र देने के बावजूद उनके कान पर जूं नहीं रेंग रही है. शिक्षकों का कहना है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों का वेतन भुगतान यदि कोषागार से होता तो यह समस्या उत्पन्न नहीं होती. बताते चलें कि प्रोन्नति नियमावली 2011 के तहत वर्ष 2013 में स्नातक विज्ञान एवं कला शिक्षकों की प्रोन्नति हुई.
प्रोन्नति उपरांत राजकीयकृत मध्य विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों का नियमित वेतन भुगतान कोषागार से होता रहा है, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में प्रोन्नत शिक्षकों के वेतन भुगतान की व्यवस्था मई ,2014 से सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आवंटित राशि से होने लगी. इस कारण इनके पीएफ एवं जीएलआइ की काटी की गयी राशि शिक्षकों के भविष्य निधि खाते में अब तक विभागीय उदासीनता के कारण लंबित है. इस मामले में कई शिक्षकों द्वारा डीइओ, डीपीओ स्थापना, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान एवं निकासी एंव व्ययन पदाधिकारी को कई बार पत्र दिया जा चुका है.
राशि से वंचित शिक्षक ओम प्रकाश राम, रामानंद सिंह, निशिकांत श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, रीतेश कुमार, सुदर्शन सिंह, फरियाद हुसैन, ओम प्रकाश पांडे, अशोक कुमार, रामेश्वर सिंह, सुनील कुमार, अवधेश कुमार वर्मा, नंद किशोर मांझी, खुश मोहम्मद अंसारी, प्रवीण कुमार, लाल बाबू यादव, लाल देव प्रसाद, शदाब कासिम, शिव कुमार मांझी, शशि कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुरेश बैठा, गौरी शंकर साह व राकेश कुमार को कार्रवाई नहीं होते देख भविष्य में इस पर मिलने वाले लाभ से वंचित होने का डर सता रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामला मेरे संज्ञान में आया है. इस संदर्भ में डीपीओ स्थापना को निदेशित किया गया है. जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जायेगा.
विश्व नाथ प्रसाद विश्वकर्मा, डीइओ,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement