जेएनयू में मोदी सरकार ने लगाया आपातकाल

सीवान : आज के समय में देश में सांप्रदायिक, फासीवादी, दक्षिणपंथी, काॅरपोरेटपरस्त भाजपा के भारी बहुमत प्राप्त केंद्र सरकार चल रही है, जिसने न केवल गरीबों, किसानों मजदूरों पर हमला तेज किया है बल्कि मध्य वर्ग को भी परेशान कर रख दिया है. शैक्षणिक संस्थानों को इस सरकार ने खास कर निशाना बनाया है. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 6:48 AM
सीवान : आज के समय में देश में सांप्रदायिक, फासीवादी, दक्षिणपंथी, काॅरपोरेटपरस्त भाजपा के भारी बहुमत प्राप्त केंद्र सरकार चल रही है, जिसने न केवल गरीबों, किसानों मजदूरों पर हमला तेज किया है बल्कि मध्य वर्ग को भी परेशान कर रख दिया है. शैक्षणिक संस्थानों को इस सरकार ने खास कर निशाना बनाया है.
पहले हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित शोध छात्र रोहित बेमुला की सांस्थानिक हत्या कर दी गयी, जिसमें दो केंद्रीय मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं और अब जेएनयू में मोदी सरकार ने अघोषित आपात काल लागू कर दिया है और छात्रों को देश द्रोह के मुकदमे में जेल में डाल दिया गया है. उक्त बातें मंगलवार को भाकपा माले के 10वें जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए टाउन हॉल में राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. जेएनयू से लेकर अन्य संस्थानों में विचारधारा लादने का प्रयास हो रहा है.
रोहित बेमुला की मौत और जेएनयू घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. अल्पसंख्यकों व दलितों से बोलने तक की आजादी छीन ली गयी है. मेक इन इंडिया के नारे की हकीकत यह है कि कमर तोड़ महंगाई व लगातार बढ़ते टैक्स से आम जनता तबाह हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version