सीओ ने दी पीड़ित परिवारों को सहायता राशि
Advertisement
अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश
सीओ ने दी पीड़ित परिवारों को सहायता राशि डीलर को दिये राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दरौली : थाना क्षेत्र के सरेया गांव में मंगलवार को लगी भीषण आग में छह घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब 50 से अधिक लोग बेघर हो गये. ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास […]
डीलर को दिये राशन उपलब्ध कराने का निर्देश
दरौली : थाना क्षेत्र के सरेया गांव में मंगलवार को लगी भीषण आग में छह घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब 50 से अधिक लोग बेघर हो गये.
ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए और देखते-देखते घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. आग लगने से जनक चौधरी, सुदामा चौधरी, शिवशंकर चौधरी, मितेश्वर चौधरी, फागु चौधरी, शिवनाथ चौधरी के घर जल गये. घटना की सूचना पर सीओ संजीव कुमार सिन्हा ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को 5950 रुपये प्रति पीड़ित परिवार को दिये.
वहीं पंचायत के त्रिगुणा मणि तिवारी और अमरपुर निवासी दीपक राय द्वारा भी दो- दो हजार रुपये पीड़ित परिवारों को दिये. सीओ ने पीड़ित परिवारों को रहने के लिए राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेंया में रहने की व्यवस्था की है. वहीं डीलर को निर्देश दिया कि तत्काल पीड़ित परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement